Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School


Message Board

« Back

​बी० वी० एम० (यू एस एन) ने युवा दिवस के उपलक्ष्य में अर्पित की स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि « 12/Jan/2021

बी० वी० एम० (यू एस एन) ने युवा दिवस के उपलक्ष्य में अर्पित की स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि 
भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। इस दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य समस्त भारतीयों को स्वामी विवेकानंद के दर्शन, सिद्धांतों तथा विचारों से परिचित करवाना है। छात्रों में अच्छे नागरिक बनने की भावना से प्रेरित करने तथा उनके व्यक्तित्व के विकास हेतु ऑनलाइन गतिविधियाँ करवाई गई। कक्षा चौथी और पांँचवी के भावी कवियों ने स्वामी विवेकानंद पर सुंदर कविताएँ प्रस्तुत करके उनकी यादों को ताजा किया । इसके अतिरिक्त हिंदी कविता लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों को प्रतिपादित किया गया। छठी तथा सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता द्वारा स्वामी विवेकानंद के चरित्र निर्माण के मूल्य जैसे शक्ति निडरता, बलिदान इत्यादि गुणों को सुंदर चित्रों के माध्यम से उद्वेलित किया। कक्षा आठवीं के छात्रों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता द्वारा इस महान व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती कीर्ति ने वर्चुअल प्लेटफार्म पर महान देशभक्त तथा संत स्वामी विवेकानंद के आदर्शों, सिद्धांतों तथा शिक्षाओं से सबको परिचित करवाया। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती रंजू मंगल ने सभी विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के नैतिकता अध्यात्मिकता तथा राष्ट्रीयता के मार्ग चलने के लिए प्रेरित किया ।